http://yourdailyjobs.blogspot.in/


About Company: राजस्‍थान लोक सेवा आयोग का अभूतपूर्व इतिहास है। वर्ष 1923 में ली कमिशन ने भारत में एक संघ लोक सेवा आयोग की स्‍थापना की सिफारिश की थी किन्‍तु इस कमिशन ने प्रांतो में लोक सेवा आयोगों की स्‍थापना के बारें में कोई विचार नहीं किया। प्रांतीय सरकारे अपनी आवश्‍यकतानुसार नियुक्तियां करने एवं राज्‍य सेवा नियम बनाने हेतु स्‍वतंत्र थी।

राजस्‍थान राज्‍य के गराजस्‍थान राज्‍य के गठन के समय कुल 22 प्रांतों में से मात्र 3 प्रांत-जयपुर, जोधपुर एवं बीकानेर में ही लोक सेवा आयोग कार्यरत थे। रियासतों के एकीकरण के बाद गठित राजस्‍थान राज्‍य के तत्‍कालीन प्रबंधन ने 16 अगस्‍त, 1949 को एक अध्‍यादेश के अधीन राजस्‍थान लोक सेवा आयोग की स्‍थापना की। इस अध्‍यादेश का प्रकाशन राजस्‍थान के राजपत्र में 20 अगस्‍त 1949 को हुआ और इसी तिथी से अध्‍यादेश प्रभाव में आया। इस अध्‍यादेश के द्वारा राज्‍य में कार्यरत अन्‍य लोक सेवा आयोग एवं लोक सेवा आयोग की तरह कार्यरत अन्‍य संस्‍थाऐं बंद कर दी गयी। अध्‍यादेश में आयोग के गठन, कर्मचारीगण एवं आयोग के कार्यो संबधित नियम भी तय किये गये।

Company: 
Rajasthan Public Service Commission (RPSC)

Position: RAS OR Subordinate Services

Job location: 
Ajmer,India

NO OF VACANCIES:    
723 Posts

  • Rajasthan Administrative Service (RAS) : 233 posts  in various services.
  • Allied Services (Subordinate Services) :  490 posts in various services.

Note:
 

Job Number:   Gov Job

Event date/ Walk-In Date:  

Last date:  31-07-2013

Time:

Salary Offered: Rs.15600-39100/- Grade Pay Rs.5400/-.

Experience required: Fresher

Eligibility:   
Any graduates

Selection Procedure :

There will a be written Competitive Exam (Preliminary) at all of the district headquarters of the Rajasthan in April/May 2012.

Mode of Apply: Online

Venue/POSTAL ADDRESS:  


0 comments: